Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today IMD forecast dense fog alert in 7 districts including Purnea

Bihar Weather: पूर्णिया समेत 7 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्णिया समेत 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले सप्ताह कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर/पूर्णियाMon, 3 Feb 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: पूर्णिया समेत 7 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान

Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। दोपहर में तीखी धूप खिलने से हल्की गर्माहट का एहसास होने लगा है। हालांकि, अधिकतर जिलों में देर रात और सुबह के समय कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर बिहार और सीमांचल के 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार सुबह तात्कालिक येलो अलर्ट जारी कर पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका जताई।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान के बढ़ने का दौर जारी रहेगा। अगले सप्ताह तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, तो तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:बिहार में ठंड की विदाई, जनवरी का महीना सबसे गर्म; फरवरी में कैसा रहेगा मौसम

ठंड का मौसम धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। मौसम का रंग ढंग भी अब बदलने लगा है। ठंड कम पड़ने से गेहूं के किसानों के चेहरे पर मायूसी है। मौसम विभाग के जानकार बताते हैं कि 4 फरवरी तक तापमान में उतार -चढ़ाव बना रहेगा और घना कुहासा छाया रहेगा। ऐसे में वाहनचालकों को सावधान रहने की जरूरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें