Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Red alert in 6 districts of Bihar including PatnaWarning of thunderstorm, hailstorm and heavy rain

Bihar Weather: पटना समेत बिहार के 6 जिलों में रेड अलर्ट; वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों में पटना समेत बिहार के 6 जिलों में वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही इन शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: पटना समेत बिहार के 6 जिलों में रेड अलर्ट; वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी

राजधानी पटना समेत बिहार के 6 जिलों में अगले कुछ घंटों में वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश के साथ तेज हवा चलने की प्रबल संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सारण,वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है। जहानाबाद और अरवल जिले में तो आंधी और बारिश शुरू भी हो गई है। अगले 2- 3 घंटों में जहानाबाद के कुछ स्थानों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने तथा वज्रपात होने और बिजली चमकने की संभावना। ऐसे में लोगों को आगाह करते हुए घरों में रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है। ऊंचे पेड़, बिजली खंभो से दूर रहने को कहा है। साथ ही अगर आप खुले में हैं, तो पक्के मकान में शरण लें।

आपको बता दें गया में शनिवार को 15 सालों की गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। तापमान 44.6 डिग्री पहुंच गया। 2011 से लेकर अब तक अधिकतम तापमान इतना रिकॉर्ड नहीं किया गया। हालांकि, 2010 में 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री पहुंचा था, जो सर्वाधिक था। वहीं पटना सहित 15 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव बना रहने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। शनिवार को पटना में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा।

शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री था। पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि दिखी है। इधर राज्य में सर्वाधिक तापमान का आंकड़ा 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। शनिवार को 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी व गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मौसमविदों के अनुसार प्रदेश में रविवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पटना समेत राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने गरज-तड़क व आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक चिह्नित सिस्टम शनिवार को झारखंड में कई जगहों पर बारिश करा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें