Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather forecast cold to return this month fog alert in these districts today

Bihar Weather: इस महीने लौटेगा कनकनी का दौर, आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 14 जिलों में शनिवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भागलपुर समेत आसपास के जिलों में 6 फरवरी से कनकनी बढ़ने के आसार हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना/भागलपुरSat, 1 Feb 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: इस महीने लौटेगा कनकनी का दौर, आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

Bihar Weather Forecast: बिहार में सर्द मौसम के तेवर ढीले पड़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 फरवरी तक राज्य भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन में तीखी धूप की वजह से हल्की गर्मी का एहसास होगा, तो वहीं रात के समय ठंड रहेगी। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में वापस कनकनी का दौर लौटने के आसार हैं। 6 फरवरी से भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के जिलों में तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों तक दिन का मौसम शुष्क रहेगा। 6 फरवरी से एक बार फिर मौसम सर्द हो जाएगा। दूसरी ओर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मौसम में अगले सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है।

पटना मौसम केंद्र द्वारा जारी तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार सुबह पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में घना कुहासा छाए रहने की आशंका है। विजिबिलिटी कम होने पर वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

बीते 24 घंटे के भीतर बांका और समस्तीपुर के पूसा में सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा और किशनगंज को छोड़कर अन्य सभी जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 30.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म शहर रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें