आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, रोड जाम के बाद अब आरा बंद का ऐलान
- बिहार व्यवसायी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र भानु गुप्ता ने बताया कि आभूषण कारोबारी की बरामदगी के लिए पुलिस ने 24 अप्रैल तक समय मांगा है। उस समय तक अगर पुलिस प्रशासन कोई ठोस निर्णय पर नहीं पहुंचता है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उसके तहत 25 अप्रैल को आरा को बंद कर दिया जाएगा।

बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर बाजार से इसाढ़ी जाने के दौरान लापता युवा आभूषण कारोबारी राजेश कुमार सोनी का पांच दिन बाद सुराग नहीं मिल पाया है। कारोबारी को खोज पाने में पुलिस भी अबतक नाकाम रही है। इससे आक्रोशित लोग बिहार बिहार व्यवसायी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के समीप सड़क पर उतर गये। मामले की सीबीआई जांच और कारोबारी की बरामदगी को लेकर सड़क पर विभिन्न संगठन और लोगों की ओर से रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। टायर जला धरहरा चौक जाम कर दिया गया। इस कारण आरा-पटना हाइवे पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस की ओर से समझाने के बाद लोग शांत नहीं हो रहे थे। तब प्रभारी सदर एसडीपीओ सदर साइबर डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा, नगर थानाध्यक्ष देवराज राय और ट्रैफिक थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी के काफी समझाने और 72 घंटे के अंदर आभूषण दुकानदार को बरामद करने का आश्वासन देने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका।
इस मामले में एसपी राज ने बताया कि तकनीकी सहित हर तरीके से आभूषण कारोबारी की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। डीआईयू टीम और श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है। उनकी बाइक बरामद कर ली गयी है, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा है। परिजनों से भी हर एंगल से जानकारी ली जा रही है। जल्द ही रिजल्ट सामने आयेगा।
जीजा के घर जाने के दौरान रास्ते से लापता हो गये थे कारोबारी
लापता आभूषण राजेश कुमार सोनी कारोबारी मूल रूप से गीधा थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव के निवासी शंकर प्रसाद सोनी के पुत्र हैं। वह आरा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया में रहते हैं और उदवंतनगर बाजार में आभूषण की दुकान चलाते थे। बड़े भाई मुकेश कुमार सोनी के अनुसार राजेश कुमार सोनी 17 अप्रैल गुरुवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अपनी दुकान से जीजा के घर जवेलरी देने के लिए इसाढ़ी बाजार जाने के बाइक से निकला था। लेकिन शाम करीब साढ़े छह बजे तक वह इसाढ़ी बाजार नहीं पहुंच सका था।
तब उसके मोबाइल पर लगातार कॉल की गयी,लेकिन रिसीव नहीं हो रही थी। उस बीच शाम साढे सात बजे उसका मोबाइल बंद हो गया था। उसके बाद उदवंतनगर थाने में उसकी गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। इधर, शुक्रवार की सुबह असनी राजवाहा के जरिए उसे खोजने निकले। उसी दौरान उदवंतनगर और गड़हा के बीच उसकी बाइक लावारिस हालत में नहर किनारे खड़ी मिली थी।
बरामदगी के लिए 25 को होगा आरा बंद
धरहरा में सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे बिहार व्यवसायी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र भानु गुप्ता ने बताया कि आभूषण कारोबारी की बरामदगी के लिए पुलिस ने 24 अप्रैल तक समय मांगा है। उस समय तक अगर पुलिस प्रशासन कोई ठोस निर्णय पर नहीं पहुंचता है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उसके तहत 25 अप्रैल को आरा को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लाचार है। हर दिन लूट, हत्या और छिनतई की घटनाएं हो रही।
अब तो अपहरण भी शुरू हो गया है। बिहार व्यवसायी संघर्ष मोर्चा आह्वान है कि जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जाए, नहीं तो सरकार और पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास उठ जायेगा। जाम में गणेश कुमार, धीरज सोनी, कन्हैया कुमार,मुकेश कुमार, सोनू जी ,राजेंद्र कुमार, मुन्ना जी, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, बबलू जी, सोहन कुमार, रणजीत सोनी, पिंटू जी, रविंद्र नाथ जी और चन्दन सोनी सहित विभिन्न संगठन के लोग, परिजन, महिलाएं सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।