सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, ससुराल वालों ने भगाया
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। गढ़वा, झारखंड की एक युवती को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक

गढ़वा, झारखंड की एक युवती को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, फिर दोनों ने भागकर शादी कर ली। ससुराल वालों ने दहेज की मांग करके घर से लड़की को भगा दिया है। लड़की ने सुल्तानगंज थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान देते हुए बताया कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक युवक से दोस्ती हुई। लड़का मुझे बहला-फुसलाकर शादी करने के नीयत से घर से ले आया, फिर मुझसे मंदिर में शादी की। सुल्तानगंज थाना लड़की के दिए बयान पर एफआईआर दर्ज करते हुए एसएसपी के माध्यम से झारखंड स्थित संबंधित थाना को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।