Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Clash Between Police and Sand Mafia in Banka District

बांका: चकवारा बालू घाट पर पुलिस और माफियाओं के बीच भिड़ंत, गोलीबारी और पथराव

बांका में चकवारा बालू घाट पर बुधवार को अवैध बालू खनन को लेकर माफियाओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस की छापेमारी के दौरान माफियाओं ने पत्थरबाजी और फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
बांका: चकवारा बालू घाट पर पुलिस और माफियाओं के बीच भिड़ंत, गोलीबारी और पथराव

बांका। हिंदुस्तान टीम बांका-मुंगेर जिला सीमा पर स्थित चकवारा बालू घाट में बुधवार को अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान माफियाओं ने न केवल पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। बेलहर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतों के बाद पुलिस टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से फायरिंग होने की सूचना है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने कई ट्रैक्टर जब्त किए हैं। बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी अभियान जारी है और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें