स्टाफ नर्स ने नहीं दिया शोकॉज का जवाब
24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब अधीक्षक ने मांगा था बाहरी नर्सों द्वारा मेडिसिन वार्ड

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में अनधिकृत रूप से ड्यूटी करते पकड़ी गई दो नर्सों के मामले में अब अस्पताल की स्टाफ नर्स भी अपना स्पष्टीकरण नहीं दे रही है। गुरुवार को ही मेडिसिन विभाग में तैनात स्टाफ नर्स सीता कुमारी को शोकॉज जारी करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने दिया था। लेकिन शुक्रवार की शाम तक स्टाफ नर्स ने अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया।
मैट्रन रीता कुमारी ने बताया कि अब तक तो स्प्ष्टीकरण नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि शनिवार तक उसका स्पष्टीकरण आ जाएगा। गौरतलब हो कि सोमवार को अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली शिवानी कुमारी व काजल कुमारी मेडिसिन विभाग के इंडोर वार्ड में अनधिकृत रूप से ड्यूटी करते पकड़ी गई थी। इन दोनों ने लिखित रूप से स्वीकार किया है कि मेडिसिन की स्टाफ नर्स सीता कुमारी ने ही उन लोगों को इंटर्नशिप कराने की सेटिंग की थी। वहीं पकड़ी गई शिवानी कुमारी व काजल कुमारी को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया था। लेकिन इस मामले में अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई शिकायत पत्र न देने के कारण दोनों को पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।