अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र की पुण्यतिथि पर जुटेंगे अंगिका के विद्वान
सुल्तानगंज। निज संवाददाता अंगिका भाषा में आधा दर्जन महाकाव्य प्रबंध काव्य और खंडकाव्य सहित

सुल्तानगंज। निज संवाददाता अंगिका भाषा में आधा दर्जन महाकाव्य प्रबंध काव्य और खंडकाव्य सहित दर्जनों पुस्तक के प्रणेता, कटहरा निवासी अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र की प्रथम पुण्य तिथि पर 17 मई को उनके सुल्तानगंज स्थित आवास पर स्मृति पर्व का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप विधायक डॉ. ललित नारायण मंडल, सहित, मुख्य अतिथि के रूप में नई धारा पटना और वचन अंगिका के संपादक, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, अरविंद महिला कॉलेज, पटना के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवनारायण, डॉ. अमरकांत सिंह, प्राचार्य मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज, गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा, कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र, गीतकार राजकुमार, त्रिलोकी नाथ दिवाकर, डॉ. प्रदीप प्रभात, अनिरुद्ध प्रसाद विमल, संजीव प्रियदर्शी, शशि आनंद अलबेला, शिव कुमार सुमन, नंदकिशोर सिंह,ज्योतिष राज जैसे अंगिका के विद्वानों का समागम हो रहा है।
अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच और अजगैवीनाथ साहित्य मंच, सुल्तानगंज के संयुक्त तत्वावधान में अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति सम्मान से एक दर्जन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। ये जानकारी अजगैवीनाथ साहित्य मंच के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामसुंदर आर्य ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।