खगड़िया : ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात एक युवक की मौत
खगड़िया । एक प्रतिनिधि कटिहार-बरौनी रेल खंड के पसराहा थाना सतीशनगर रेलवे ढाला

खगड़िया । एक प्रतिनिधि कटिहार-बरौनी रेल खंड के पसराहा थाना सतीशनगर रेलवे ढाला के पास शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए उसे गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया कि शनिवार सुबह महानंदा एक्सप्रेस खगड़िया से कटिहार की ओर जा रही थी। तभी सतीशनगर रेलवे ढाला के पास ट्रेन से एक युवक नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पसराहा पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि घायल को इलाज के भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।