Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 30-Year-Old Worker from Bhargama

अररिया: लुधियाना के बुग्गा में सड़क हादसे में भरगामा के युवक की मौत

भरगामा, निज संवाददाता लुधियाना में मजदूरी करने गए भरगामा के 30 वर्षीय युवक की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: लुधियाना के बुग्गा में सड़क हादसे में भरगामा के युवक की मौत

भरगामा, निज संवाददाता लुधियाना में मजदूरी करने गए भरगामा के 30 वर्षीय युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई । इस दौरान भरगामा के ही एक युवक सड़क हादसा में बाल बाल बच गये। घटना सोमवार देर शाम की बताई गयी है। मृतक सुबोध कुमार भरगामा ब्लॉक चौक निवासी बेचन मंडल का बेटा था। वह शादीशुदा और तीन बच्चे का पिता भी था। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरगामा ब्लॉक चौक निवासी बेचन मंडल का बेटा सुबोध कुमार 15 दिन पहले गांव के ही कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने लुधियाना जिला के बुग्गा गया हुआ था । वहां रहकर अपने साथियों के साथ वह आलू उखाड़ने का काम कर रहा था । बताया गया कि जिस किसान के यहां वह कार्य कर रहा था उसकी बाइक लेकर गुरुवार को वह तेल लाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था । इस दौरान उसके बाइक पर भरगामा निवासी वासुदेव मंडल के पुत्र शिकेन मंडल भी साथ बैठा था । बुग्गा से कुछ दूर आगे निकलने के बाद पेट्रोल पंप से पहले सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में संतुलित होकर सुबोध की बाइक टकरा गई । इस हादसे में बाइक चला रहे सुबोध मंडल बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके बाइक पर पीछे में बैठे शिकेन मंडल इसमें बाल बाल बच गया । जख्मी होने के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा उसे वहां से पटियाला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर सुबोध मंडल के मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । जहां एक तरफ उसके पिता बेचन मंडल और मां बुलंती देवी को अपने बड़े पुत्र को खोने का गम है ।वहीं दूसरी तरफ पत्नी शोभा देबी को अपने पति खोने के गम में बेसुध पड़ी हुई है। पत्नी के रहकर रहकर चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा । मृतक को तीन छोटा-छोटा बच्चा है। मां बुलंदी देवी पत्नी शोभा देवी का रो रो कर बुरा हाल था । रोते बिलखते बेचन मंडल ने बताया अब हम लोग अनाथ हो गए । बुढ़ापे का सहारा छिन गया । सुबोध किसी तरह मेहनत मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था । यह भी कहा कि भगवान इस दिन को देखने के लिए क्यों जिंदा रखा । कहा बहुत बदनसीब होता है बाप जिनके कंधों पर जवान बेटे का लाश हो और कहते-कहते बेहोश हो जाते हैं। रोते बिलखते पत्नी शोभा देवी ने बताया कि दो दिन पहले ही मोबाइल पर बात हुआ था कि जल्द लौटकर के आएंगे । इधर मृतक के परिजनों ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत एंबुलेंस से लाया जा रहा है। बुधवार की देर रात तक भरगामा पहुंचने की संभावना है। हादसे की सूचना के बाद मृतक के घर पर मौजूद युवा नेता बबलू कुमार रजक, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, समाजसेवी चंद्रानंदन झा चाणक्य , कृष्णानंद सिंह , अशोक श्रीवास्तव, सनोज सिंह चौहान , सन्नी झा , कौशल विश्वास, सुनील झा ने बताया मृतक सुबोध अपने घर का सबसे बड़ा था और उसके निधन से परिवार में मातम छा गया है । बताया पिता गंभीर बीमार रहते हैं । वहीं पूर्व मुखिया पूनम कुमारी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें