Tragic Accident 10-Year-Old Girl Dies After E-Rickshaw Overturns in Bihar गोड्डा के ध्यानार्थ: ई-रिक्शा पलटा, दबकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident 10-Year-Old Girl Dies After E-Rickshaw Overturns in Bihar

गोड्डा के ध्यानार्थ: ई-रिक्शा पलटा, दबकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत

बिहार के भागलपुर जिले के बेलडीहा गांव में एक ई-रिक्शा पलटने से 10 वर्षीय बच्ची अनुप्रिया की मौत हो गई। बच्ची अपनी नानी के पास आई थी और खेलते समय ई-रिक्शा पर चढ़ गई, जिससे यह अनियंत्रित होकर गड्ढे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
गोड्डा के ध्यानार्थ: ई-रिक्शा पलटा, दबकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत

कहलगांव(भागलपुर), निज प्रतिनिधि। सनोखर थाना क्षेत्र की सिलहन खजुरिया पंचायत अंतर्गत बेलडीहा गांव में बुधवार की सुबह ई-रिक्शा पलटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के मेहरामा थाना क्षेत्र के गंगाधर दास की 10 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया के रूप में हुई। बच्ची बेलडीहा निवासी निरंजन दास की नतिनी थी, जो कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के यहां आई हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में कचरा उठाने के लिए एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ी की गयी थी। चालक गांव से कचरा एकत्र कर उसे वाहन में डाल रहा था। चाबी गाड़ी में ही लगी हुई थी।

इसी दौरान पास में खेल रही बच्ची उत्सुकतावश ई-रिक्शा पर चढ़ गई और गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। इससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी और बच्ची उसी के नीचे दब गई। ग्रामीणों ने घायल बच्ची को बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में उसे झारखंड के महागामा अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। पंचायत की ओर से ई-रिक्शा चालक के रूप में सिलहन गांव निवासी की नियुक्ति की गई थी। लेकिन उस समय ई-रिक्शा उसका पिता चला रहा था। परिजन व ग्रामीण प्रशासन से उचित जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी, सन्हौला शेखर सुमन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जायेगी। वहीं सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने कहा कि मृतक के परिवारवालों की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।