Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Management Success No Jam During PM Event in Bhagalpur

बेहतर पुलिस व्यवस्था होने के कारण एक भी बार नहीं लगा जाम

पुल पर खड़े होकर वाहनों को निकलवाती रही नवगछिया एसपी और एसडीपीओ नवगछिया, निज संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर पुलिस व्यवस्था होने के कारण एक भी बार नहीं लगा जाम

जाम के लिए विख्यात सेतु और पहुंच पथ पर पहली बार बेहतर पुलिस व्यवस्था के कारण जाम नहीं लगा। रैली के बाद वाहनों से सेतु पर जाम नहीं लगे, इसके लिए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओमप्रकाश सेतु पर खड़े होकर वाहनों को निकालने में लगे रहे। भागलपुर में पीएम के कार्यक्रम समाप्ति के बाद वहां से निकलने वाले वाहनों के काफिला से नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार की बेहतर पुलिस व्यवस्था के कारण जीरोमाइल में जाम ज्यादा देर नहीं लगा और एक-एक वाहन निकलते गए। कार्यक्रम के बाद पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया के लिए आने वाले वाहन की लंबी भीड़ तेतरी जीरो माइल पहुंची। इस कारण भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहां पर तैनात नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह और कई थाना की पुलिस ने वाहनों को रोककर रैली से आने वाले वाहनों को एक-एक कर विभिन्न दिशाओं में निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें