Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Management and Security Measures in Bhagalpur for PM s Program and Matric Exam

24 फरवरी को सुबह दस बजे से पहले पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ रखें अपना पहचान पत्र भी सुरक्षा के लिहाज से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
24 फरवरी को सुबह दस बजे से पहले पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर यातायात के परिचालन को कई चरण में बांटा गया है। ट्रैफिक की जिम्मेदारी यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह को सौंपी गई है। उनके साथ दूसरे जिले से आए कई अन्य डीएसपी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। 24 फरवरी को भी मैट्रिक की परीक्षा है। ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि सुबह दस बजे के पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र पर आते समय एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ में रखें। ताकि प्रवेश कराने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

छात्र परीक्षा से नहीं होंगे वंचित

ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन ने जो रूट चार्ट तैयार किया है उसमें मैट्रिक के परीक्षा केंद्र का भी ख्याल रखा गया है। छात्र आसानी से निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं।

सुरक्षा के लिहाज से मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

सुरक्षा के लिहाज से विक्रमशिला पुल के अलावा कई अन्य मार्गों पर भारी माल वाहक गाड़ियों का परिचालन बंद रखा जाएगा। विक्रमशिला पुल पर दो दर्जन से अधिक सिपाही की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी सूरत में विक्रमशिला पुल पर जाम नहीं लगे। इसके अलावा विक्रमशिला पुल पर जाम की निगरानी को लेकर विक्रमशिला टीओपी प्रभारी प्रभाकर कुमार को विशेष रूप से मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सुरक्षा और जाम नहीं लगे, इसको लेकर विक्रमशिला पुल पर सुबह सात बजे से लेकर देर शाम तक आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। सीसीटीवी कैमरा से भी जाम नहीं लगे इसको लेकर निगरानी की जा रही है। भारी संख्या में पुलिस की टीम को भी रिजर्व में रखा गया है। ताकि कहीं पर भी जाम लगने पर तुरंत पुलिस कर्मियों को भेज कर जाम हटाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें