राज्यपाल के समक्ष विरोध मामले की टीएमबीयू करेगा जांच
भागलपुर के टीएमबीयू के 48वें दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्र के विरोध प्रदर्शन की पूरी जांच विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जाएगी। कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल ने इस मामले पर आपातकालीन बैठक बुलाई,...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के 48वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के समक्ष में आईआरपीएम के छात्र द्वारा विरोध प्रदर्शन मामले की पूरी जांच विश्वविद्यालय प्रशासन करेगी। इस घटना को लेकर शनिवार को कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी। इसमें विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे मामले की जांच होगी। घटना को लेकर संबंधित विभाग के हेड से भी जानकारी ली गई है विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात का पता लग रही है कि इस साजिश के पीछे कौन है। शामिल लोगों पर विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।