Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThieves Steal Goods Worth 5 Lakh from Grocery Store in Murlyinganj

मधेपुरा: किराना दुकान का ताला तौर कर अज्ञात चोरों ने की करीब 5 लाख की चोरी

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भतखोड़ा बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: किराना दुकान का ताला तौर कर अज्ञात चोरों ने की करीब 5 लाख की चोरी

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भतखोड़ा बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सामान चोरी कर फरार हो गया। चोरी वारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार राजकुमार दास ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह 6:30 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो महात्मा सरसों तेल के 14 कार्टून, सागर दूध के 16 बोरा, अमूल दूध की सात पेटी, काजू, किशमिश समेत अन्य कीमती सामान गायब थे। हांलांकि नकाबपोश चोर की सारी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में सभी चोर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना कठिन हो रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। जिस दुकान में चोरी की वारदात हुई है। उसके ऊपर ही ग्रामीण बैंक संचालित होता है। इससे बैंक के सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर सुरक्षा चाक-चौबंद होती, तो इस तरह की घटना नहीं घटती। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। नीचे दुकान और ऊपर उतर बिहार ग्रामीण बैंक है, जिसमे लॉकर की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। आखिर जब दुकान सुरक्षित नहीं है तो बैंक की सुरक्षा कैसे होगा। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि बीते दिन 15 फरवरी की रात थाना के पास आवासीय घर का ताला तोड़कर लगभग 14 लाख रूपये की जेवरात चोरी की घटना हुई है। जिसका अनुसंधान पूरा भी नहीं हुआ कि शनिवार की रात भतखोड़ा बाजार स्थित दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंहाल रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बहुत जल्द ही चोरों तक पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पिछले घटना में अनुसंधान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें