Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeenager Gang-Raped Near Kahalgaon Railway Station Four Arrested

नाबालिग छात्रा और उसके प्रेमी का कोर्ट में कराया गया बयान दर्ज

कहलगांव रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल पांचवें आरोपी के लिए पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग छात्रा और उसके प्रेमी का कोर्ट में कराया गया बयान दर्ज

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे परिसर स्थित झाड़ियों में मंगलवार की रात इंटर की नाबालिग छात्रा के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में कहलगांव की पुलिस ने मंगलवार की रात को पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

प्रभारी थाना अध्यक्ष दुबे देवगुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पीड़िता और उसके प्रेमी का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। कोर्ट में बयान कर लौटने के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पीड़िता की मां ने कहलगांव थाना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि पांचवें आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दुष्कर्म में शामिल पांचों आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन के पास डार्क एरिया में सुरक्षा की दृष्टिकोण से लाइटिंग की व्यवस्था कराने को लेकर डीआरएम मालदा को पत्र लिखा गया है। आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की गई है।

रेल एसपी ने घटना को बताया संयोग मात्र

कहलगांव स्टेशन से सटे रेलवे कैंपस में ही महज 100 मीटर की दूरी पर हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहलगांव रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का अपराध केंद्र है। वहीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर कार्यालय के साथ आरपीएफ बैरक भी है। रात्रि के 9:30 बजे पैनल बिल्डिंग के बगल में घटना होना रेलवे के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा रहा है। इस संदर्भ में रेल एसपी जमालपुर रमन चौधरी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और सीआरपी की संयुक्त निगरानी है। घटना होना संजोग मात्र है। कहलगांव में जीआरपी का अपराध केंद्र खोला गया है। जीआरपी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि बीच-बीच में जाकर निगरानी करें। वहीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर विजय तिवारी ने बताया कि स्टेशन प्लेटफार्म के 10 मीटर बाद विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस की हो जाती है। अंधेरे वाली जगह पर रेलवे के द्वारा लाइटिंग की सुविधा कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें