Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeachers in Bhagalpur Boycott Competency Exam-3 Demand Promotion

सक्षमता परीक्षा-3 का बहिष्कार करेंगे नियोजित शिक्षक

जिला स्कूल परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
सक्षमता परीक्षा-3 का बहिष्कार करेंगे नियोजित शिक्षक

भागलपुर, वरीय संवाददाता सक्षमता परीक्षा-3 का बहिष्कार करने को लेकर जिला स्कूल परिसर में रविवार को शिक्षकों ने बैठक की। इस दौरान पंचायत, प्रखंड विशिष्ट शिक्षक तथा विद्यालय अध्यापक शिक्षक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यरत नियोजित सिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाए। इसमें विलंब होने से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूरण ने कहा कि अगर बजट सत्र से पहले सरकार की ओर से शिक्षकों के प्रोन्नति का पत्र जारी नहीं किया जाएगा तो संघ बजट सत्र के दौरान पटना में संपूर्ण क्रांति की तर्ज पर आंदोलन किया जाएगा। इस क्रम में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा-3 में नहीं शामिल होने और इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही सक्षमता परीक्षा -2 उत्तीर्ण शिक्षकों ने भी विशिष्ट शिक्षक नहीं बनने का मन बना लिया है। इसके अलावा पुराना वेतनमान व पुरानी पेंशन के पक्ष में आवाज बुलंद की। मौके पर वीर शिवाजी, निर्भय कुमार झा, कुमारी नूतन भारती, चंदन कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें