Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeacher Court in Khagaria for Pending Salary Payments on February 27

खगड़िया : शिक्षक दरबार कैंप लगेगा 27 को

खगड़िया जिले में शिक्षकों की लंबित वेतन भुगतान के लिए 27 फरवरी को जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में शिक्षक दरबार आयोजित किया जाएगा। शिक्षक इस दौरान साक्ष्य सहित आवेदन जमा कर सकते हैं, जिन्हें डीईओ द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : शिक्षक दरबार कैंप लगेगा 27 को

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले में शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन भुगतान मामले को त्वरित निष्पादित करने के लिए आगामी 27 फरवरी को शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में शिक्षक दरबार लगाया जाएगा। शिक्षक दरबार में शिक्षक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक पहुंचकर साक्ष्य सहित आवेदन जमा कर सकते हैं। जमा आवेदनों का अवलोकन खुद डीईओ कर जल्द निष्पादित करेंगे। संबंधित शिक्षकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया गया है। जिस पर अलग-अलग शिक्षाकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि शिक्षकों को किसी तरह की समस्या नहीं हो। खगड़िया डीईओ की इस पहल को शिक्षक सराह रहे हैं। शिक्षक दरबार में सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित आवेदन साक्ष्य सहित जमा लिया जाएगा। डीईओ ने आवेदन जमा को लेकर निकाले गए पत्र में साफ किया है कि चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश का स्वीकृति आदेश, ईपीएफ की स्थिति में इस 26 फरवरी को डाउनलोड पासबुक और लंबित अवधि से वेतन बंद की स्थिति में वेतन बंद का कारण सहित सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र की स्वभिप्रमानित छाया प्रति आवेदन के साथ देना होगा। हालांकि अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती से संबंधित आवेदन नहीं लिया जाएगा। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने कहा कि जिले के अभी कोटि के शिक्षकों की किसी तरह के वेतन भुगतान बकाया और लंबित है तो जल्द निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए 27 फरवरी को शिक्षक दरबार लगाकर ऐसे शिक्षकों से साक्ष्य के साथ आवेदन जमा लिया जाएगा। जिसकी जांचकर जल्द भुगतान की जाएगी। इसके लिए प्रखंडवार अलग-अलग शिक्षा विभाग के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। शिक्षक कैंप में पहुंचकर आवेदन जमा करें, ताकि बकाया वेतन भुगतान का मामला जल्द निष्पादित किया जा सके।

शिक्षक दरबार के लिए शिक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त: शिक्षक दरबार में प्रखंडवार अलग अलग काउंटर रहेगा। जहां जिले के ऐसे सभी शिक्षक 27 फरवरी को शहर स्थित जेएनकेटी स्कूल परिसर में पहुंचकर आवेदन जमा करेंगे। इसके लिए डीईओ ने अलग-अलग कर्मी को प्रखंड अनुसार प्रतिनियुक्त किया है। बता दें कि सदर प्रखंड के लिए डीईओ ऑफिस के ओएस अरविंद लोचन को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं परबत्ता ब्लॉक के लिए हेड लिपिक आनन्द कुमार, बेलदौर के लिए स्थापना लिपिक राजीव कुमार, अलौली काउंटर के लिए लिपिक विवेक भारद्वाज, गोगरी के लिए माध्यमिक शिक्षा लिपिक संजय कुमार सिंह, मानसी के लिए योजना एवं लेखा लिपिक सुधा देवी और चौथम ब्लॉक सहित माध्यमिक और प्लस टू शिक्षकों के आवेदन जमा के लिए एसएसए के एआरपी अमरेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें