Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeacher Caught Meeting Student Forced to Marry by Villagers

छात्रा से मिलने पहुंचा प्रेमी शिक्षक, ग्रामीणों ने करायी शादी

ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा से हुए प्यार बांड भरवाकर दोनों को परिजनों को सौंपा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा से मिलने पहुंचा प्रेमी शिक्षक, ग्रामीणों ने करायी शादी

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। छात्रा से मिलने पहुंचे प्रेमी शिक्षक को परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार की रात पकड़ लिया। शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी।

कहलगांव थाना क्षेत्र के सिंया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गमहरपुर में नियुक्त एक शिक्षक को गांव की छात्रा से ट्यूशन पढ़ाने के दौरान प्रेम हो गया। बुधवार की रात वह छात्रा से मिलने उसके घर पहुंच गया। रात्र में दोनों को परिजनों ने प्रेमालाप करते पकड़ लिया। सूचना पर कहलगांव पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों के बीच से निकाल कर थाने ले आई। दिनभर थाना में रखने के बाद पुलिस ने दोनों को बालिग होने और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने, एक-दूसरे के खिलाफ किसी प्रकार की केस मुकदमा नहीं करने और पति पत्नी की तरह साथ रहने के इकरारनामा पर हस्ताक्षर कराकर पुलिस ने छोड़ दिया।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि पासवान ने बताया कि लड़की के परिजनों ने बताया कि दोनों लीव इन रिलेशनशिप में 7-8 माह रहे थे। इसके बाद बुधवार की रात छात्रा से मिलने शिक्षक उसके घर पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीण ने दोनों को पकड़कर शिव मंदिर में विवाह करा दिया। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु ने बताया कि दोनों बालिग हैं। साथ ही दोनों ने ग्रामीणों के समक्ष मंदिर में शादी कर ली है। बांड भरवाकर दोनों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें