महादलित परिवार को पेयजल से हो रही परेशानी
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज में एनएच सड़क चौड़ीकरण का कार्य जनहित के लिए शुरू

सुल्तानगंज में एनएच सड़क चौड़ीकरण का कार्य जनहित के लिए शुरू किया गया, लेकिन यह अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। लगभग दो वर्ष बीतने के बावजूद अब्जूगंज से कृष्णागढ़ तक सड़क और नाला निर्माण का कार्य अधूरा है। सड़क निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के कार्यों से जल-नल योजना की पाइपलाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जलापूर्ति ठप हो गई। खासकर वार्ड संख्या सात के महादलित टोला में मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 50 से अधिक घरों में जल संकट गहरा गया है। लोग प्यास बुझाने के लिए नाले में पाइप लगाकर पानी लेने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थाना के पास पाइप फटने से हर घर नल-जल योजना का पानी उनके घरों तक नहीं पहुंच रहा। नगर प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड पार्षद रूबी देवी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई। उन्होंने एक चापाकल ठीक कराया है और शेष दो को सोमवार तक दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।