Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSecurity Personnel Assaulted by PG Doctors at Mayaganj Hospital Protest Planned

ट्रैक पर स्कूटी चलाने से रोका तो गार्ड को पीजी डॉक्टरों ने मारा

नाराज सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक से की शिकायत सुरक्षाकर्मी बोले, अगर पीजी डॉक्टरों पर कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक पर स्कूटी चलाने से रोका तो गार्ड को पीजी डॉक्टरों ने मारा

भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार की रात मायागंज अस्पताल के मुख्य इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अस्पताल के मरीजों के आने-जाने वाले ट्रैक पर स्कूटी चलाने से रोका तो पीजी डॉक्टरों ने सुरक्षाकर्मी को गाली दी और मारपीट की। सोमवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी पीजी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि अगर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन पर चले जाएंगे। इमरजेंसी से स्त्री रोग विभाग तक बने ट्रैक पर चला रहे थे स्कूटी

अस्पताल अधीक्षक को दिये आवेदन में सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि रविवार की देर रात में तीन पीजी डॉक्टर स्त्री रोग विभाग से इमरजेंसी की तरफ बने शेडयुक्त ट्रैक पर स्कूटी चलाते हुए आये और इमरजेंसी के सामने लगे मेज को हटाने को बोला। इस पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि ट्रैक पर वाहन चलाने की मनाही है, ऐसे में वे वापस जाएं। इस पर तीनों पीजी डॉक्टरों ने सुरक्षाकर्मियों को गाली दी और उन्हें थप्पड़ भी मारा। मारपीट किए जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वे वहां से स्कूटी लेकर चले गये। इसके विरोध में सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार की सुबह में आंदोलन करने का निर्णय लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने सुरक्षाकर्मियों को समझाया कि पीएम की सभा को लेकर अभी शांत रहें। मंगलवार को दोषी पीजी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी अपने-अपने ड्यूटी पर वापस हो गये। हालांकि अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच देखने के बाद पीजी डॉक्टर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गये होंगे। मारपीट की सूचना तो नहीं है, लेकिन दुर्व्यवहार की जानकारी है। मंगलवार को इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें