Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSecurity Measures and Green Rooms Set Up for Upcoming Event in Bhagalpur

सभा स्थल के समीप बनाए गए छह ग्रीन रूम

भागलपुर में हवाई अड्डा मैदान में सभा के लिए छह ग्रीन रूम बनाए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों तक के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 90 ड्रॉप गेट और 13 मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सभा स्थल के समीप बनाए गए छह ग्रीन रूम

भागलपुर, वरीय संवाददाता। हवाई अड्डा मैदान में सभा स्थल के समीप छह ग्रीन रूम बनाया गया है। इसमें ग्रीन रूम 1 में प्रधानमंत्री, ग्रीन रूम 2 में मुख्यमंत्री, ग्रीन रूम 3 में राज्यपाल, ग्रीन रूम 4 में मंत्री, ग्रीन रूम 5 में राज्य स्तरीय उच्चाधिकारी और ग्रीन रूम 6 में जिला स्तरीय पदाधिकारी फ्रेश हो सकेंगे। ग्रीन रूम की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के लिए वरीय दंडाधिकारियों और स्टैटिक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। 90 ड्रॉप गेट पर रोकी जाएंगी गाड़ियां

सभा स्थल के चारों ओर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग और अन्य सुरक्षात्मक उपायों को लेकर 90 ड्रॉप गेट बनाया गया है। कचहरी से तिलकामांझी के बीच आठ, मनाली से तिलकामांझी के लिए 13, तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच 25, जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच 10, जीरोमाइल से ट्रिपल आईटी के बीच 14, वंशीटीकर से हवाई अड्डा के पूर्वी छोर तक 5, वंशीटीकर से हवाई अड्डा के पश्चिमी छोर तक 3, जीरोमाइल से चंपारण मीट हाउस तक 9 और कृष्णगढ़ चौक सुल्तानगंज के पास बनाया गया है।

13 जगहों पर बनाया मुख्य नियंत्रण कक्ष

विधि-व्यवस्था की निगरानी के लिए 13 जगहों पर मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। महिला आईटीआई के मुख्य द्वार पर, जीरोमाइल परिसर स्थित आयकर परिसर, हाउसिंग बोर्ड जाने के रास्ते में, राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल के समीप पार्किंग स्थल के मुख्य द्वार पर, जीरोमाइल चौक, इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप, ग्लोकल हॉस्पिटल के सामने, वंशीटीकर चौक, टोल प्लाजा मुख्य नियंत्रण कक्ष, घंटाघर चौक, लाजपत पार्क के सामने और जीरोमाइल के पास अश्वरोही एमएमपी परिसर में मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें