Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRural Anger Over PHC Khariak Bed Reduction and Equipment Shift

पीएचसी स्थानांतरण करने का ग्रामीणों ने किया विरोध

खरीक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि 6 बेड की व्यवस्था को नहीं हटाया जाना चाहिए और इसे तेलघी हॉस्पिटल में स्थानांतरित नहीं किया जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
पीएचसी स्थानांतरण करने का ग्रामीणों ने किया विरोध

खरीक संवाद सूत्र। नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएचसी खरीक में पूर्व से उपलब्ध 6 बेड की व्यवस्था को यथावत रखा जाए और इसे तेलघी हॉस्पिटल में स्थानांतरित न किया जाए। उल्लेखनीय है कि तेलघी में 30 बेड का नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बनाया गया है, जिसकी अलग से सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए, न कि खरीक पीएचसी को वहां शिफ्ट किया जाए। ग्रामीणों को जब यह सूचना मिली कि पीएचसी खरीक से कुछ जरूरी चिकित्सा उपकरणों को तेलघी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल विरोध जताया। मौके पर पहुंचे ई. चंदन यादव ने पीएचसी प्रभारी सुजीत कुमार से वार्ता की। ग्रामीण गौरव कुमार, सुमित कुमार, उदय यादव, बलवीर कुमार और मो. मोनाजिर ने पीएचसी खरीक को यथावत बनाए रखने की मांग की।

पीएचसी प्रभारी सुजीत कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और कोई भी निर्णय ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें