सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
भागलपुर में टीएमबीयू के 48वें दीक्षांत समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और विधि-व्यवस्था डीएसपी ने सुरक्षा की निगरानी की। समारोह स्थल पर डॉग स्क्वायड और मेटल...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के 48वें दीक्षांत समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सिटी एसपी शुभांकर मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण मंच के आसपास सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे। टीएनबी कॉलेज के मुख्य द्वार और पिछले द्वार पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर की सहायता से जांच कर रहे थे। वाहनों को समारोह स्थल से दूर तय स्थान पर ही पार्किंग दी गई थी। मंच पर सुरक्षा चूक के बाद व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। विवि के रास्तों पर भी जगह-जगह पर पुलिस के अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई थी। टीएनबी कॉलेज से सराय, आदमपुर, तिलकामांझी होते हुए हवाई अड्डा तक सड़कों पर पुलिस जवानों की तैनाती थी, ताकि कुलाधिपति के काफिले में किसी तरह की परेशानी ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।