Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRobbery at Saurav Gaurav Jewelers in Sikandra Jewelry Worth 1 5 Lakhs Stolen

जमुई:सर्राफा व्यवसाई के दुकान का ताला तोङकर डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी

सिकंदरा में सौरव एंड गौरव ज्वेलर्स से चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 9 ग्राम सोना और 250 ग्राम चांदी चुराई। इस घटना से सर्राफा व्यवसायियों में आक्रोश है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
जमुई:सर्राफा व्यवसाई के दुकान का ताला तोङकर डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी

सिकंदरा। गुरुवार की रात्रि सिकंदरा बाजार स्थित सौरव एंड गौरव ज्वेलर्स के लकड़ी के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। लगातार हो रही चोरी की घटना से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि सौरभ एंड गौरव ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र प्रसाद वर्मा शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है। आसपास के लोगों की चोरी की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई। जानकारी देते हुए सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि दुकान के ताले को तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे करीब 9 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी की गई है। वही चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सुरेंद्र प्रसाद वर्मा के द्वारा सिकंदरा थाने में आवेदन दी गई है। बता दे की आए दिन सिकंदरा में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है। क्योंकि करीब 3 माह पूर्व 5 नवंबर 2024 को बगल के ही मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के दीवार को तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी। चोर की सारी हरकत सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस के द्वारा इसका खुलासा नहीं किया गया। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ रहा है और चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें