Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRevenue Fraud Exposed at Tilka Manjhi Bhagalpur University VC Uncovers Illegal Farming

टीएमबीयू में कुलपति ने पकड़ी राजस्व चोरी, जांच का आदेश

फोटो है : बिना टेंडर पिछले कई माह से हो रही खेती विवि कर्मियों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 4 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू में कुलपति ने पकड़ी राजस्व चोरी, जांच का आदेश

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में राजस्व चोरी का बड़ा घोटाला सामने आया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने घोटाले का पर्दाफाश किया है। दरअसल, टीएमबीयू के कई एकड़ भूमि पर पिछले कई महीनों से बिना टेंडर के कुछ लोग खेती के लिए उपयोग कर रहे हैं। इसमें बड़े रकम की लेनदेन की जानकारी कुलपति को लगी है। इस कृत्य में विवि के कुछ कर्मियों की भी संलिप्तता की जानकारी मिली है। वे सोमवार को खुद विवि बाल निकेतन वाले हिस्से में 5 एकड़ की जमीन को देखने पहुंच गए। वहां पूरे क्षेत्र में सब्जियों की फसल लगी हुई थी।

उन्होंने जिस-जिस हिस्से में खेती हो रही है उसका मुआयना किया। साथ ही वीडियोग्राफी कराई। वहां काम कर रही महिलाओं से खेती कराने वालों का नाम पूछा तो वो लोग नहीं बता सकीं। इसके बाद कुछ लोगों ने दो लोगों का नाम बताया है कि जो खेती के लिए जमीन को बिना टेंडर उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल प्रॉक्टर कार्यालय के सहायक अमित आर्यन और विभाग के जुड़े बिरेंद्र सिंह को मौके पर बुलाने के लिए कहा। वे दोनों बाहर थे, इस कारण दोनों को कुलपति के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को रिपोर्ट करने को कहा गया है। कुलपति ने कहा कि निरीक्षण से पूर्व दोनों कर्मियों से निजी सचिव द्वारा पूछा गया कि संबंधित स्थल पर खेती हो रही है या नहीं, लेकिन दोनों खेती नहीं होने की बात कही है। जो बिल्कुल गलत कथन था। इस कारण इस मामले की पूरी जांच होगी। जांच तक दोनों कर्मियों का वेतन स्थगित रहेगा। कुलपति ने कहा कि प्रॉक्टर से भी जवाब लिया जाएगा। जांच में जिनकी भी संलिप्तता होगी, उनको कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि जो लोग गलत तरीके से बिना टेंडर खेती कर अवैध कमाई कर रहे हैं यह अपराध है। यह विवि के राजस्व की बड़ी मात्रा में चोरी है। पूरी जानकारी होते ही विवि के बिना टेंडर वाली जमीन पर जेसीबी की मदद से मैदान समतल कर दिया जाएगा। साथ ही कुलपति ने ऐसे और मामले की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। कुलपति के साथ निरीक्षण के दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें