Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRajasthan Man Commits Suicide in Bihar After Relationship Trouble

नाथनगर में युवक ने फंदे से लटककर दी जान

युवक ललमटिया चौक पर राजस्थानी जलेबी बेचने का करता था काम शादीशुदा राजस्थान का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
नाथनगर में युवक ने फंदे से लटककर दी जान

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के लॉज में रह रहे राजस्थान के रहने वाले राजन उर्फ सेठ भारती (28) ने बुधवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह ललमटिया चौक पर राजस्थानी जलेबी बेचने का काम करता था। मृतक का पैतृक घर राजस्थान पाली बताया जाता है। शादीशुदा व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना सबसे पहले शाहकुंड की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने पुलिस को दी। मृतक शादी की जिद्द को लेकर उसे वीडियो कॉल पर जान देने की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक लड़की मृतक के कमरे के पास टमटम चौक से होकर गुजर रही थी। इसी बीच उसने मोबाइल से घटना की पूरी वीडियो बना ली। घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया एसएचओ राजीव रंजन सदल बल मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाया। देर रात ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कुछ सैंपल और गमछा को जब्त किया।

ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मृतक राजन पिछले पांच महीने से थाना के पास राजस्थानी खट्टी-मीठी जलेबी ठेले पर बेचने का काम करता था। परिजनों के मुताबिक वह पहले से शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। बावजूद वह शाहकुंड की लड़की से प्रेम प्रसंग में पड़ गया था। उक्त लड़की को घटना के बाद पुलिस हिरासत में रखा गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। परिजन घटना की जानकारी पाकर ललमटिया के लिए राजस्थान से निकल चुके हैं। परिजन की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया जाएगा। उसका मोबाइल जब्त किया गया है। उसका सीडीआर खंगाला जायेगा। 

किराए के मकान में मिलने आती थी प्रेमिका

बताया जाता है कि जिस लड़की को पुलिस ने हिरासत में रखा है। उसका मृतक के किराए के मकान में हमेशा आना-जाना लगा रहता था। मकान मालिक ने भी उसे कमरा खाली करने के लिए कहा था। इस बात से भी वह परेशान था। कई ऐसे वीडियो भी पुलिस को हाथ लगे हैं जिसमें मृतक सनकी प्रेमी की तरह अपनी प्रेमिका के सामने सिर दीवार में पटकते नजर आ रहा है। वीडियो देखने से उसकी हरकत नशेड़ी और सनकी जैसी लग रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें