Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRailway Initiative Provides Free Cold Water to Passengers Amid Severe Heat in Jamalpur

मुंगेर: सामाजिक संगठनों से रेल यात्रियों की सुविधा सेवा देने की रेलवे की अपील, जमालपुर से हुई शुरूआत

जमालपुर में भीषण गर्मी के बीच रेलवे और मुंगेर सेवा मंच ने मिलकर विशेष सेवा कार्यक्रम शुरू किया। रविवार को ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में यात्रियों को 500 से अधिक ठंडे पानी की बोतलें मुफ्त वितरित की गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर: सामाजिक संगठनों से रेल यात्रियों की सुविधा सेवा देने की रेलवे की अपील, जमालपुर से हुई शुरूआत

जमालपुर। निज प्रतिनिधि भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की परेशानी को समझते हुए रेलवे व मुंगेर सेवा मंच के संयुक्त प्रयास से विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन रविवार से शुरू किया गया है। स्टेशन प्रशासन और मंच के कार्यकर्ताओं ने डिब्रूगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल (ट्रेन संख्या 15658) के जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच करीब 500 से अधिक शुद्ध व ठंडा बोतल पानी निशुल्क वितरित किया गया। इससे यात्रियों में बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम का संचालन स्टेशन अधीक्षक एसएस संजय कुमार और मंच के अध्यक्ष संजय बब्लू ने सामूहिक रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सीनियर डीएमई (ईएचएनएम) प्रदीप दास थे। विशेष सेवा कार्य से लाभांवित यात्रियों ने इस नेक कार्य की प्रशंसा की तथा कहा कि भीषण गर्मी में इस तरह का सेवा कार्य बेहद सराहनीय कदम है। अन्य संगठनों को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए। मंच अध्यक्ष संजय बब्लु ने कहा कि मंच का उद्देश्य "जल सेवा जीवन सेवा" है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें