Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPrime Minister s Program Enhanced Security Measures at Bhagalpur Railway Station

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे जीएम डीआरएम

स्टेशन पर सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम रेल एसपी स्वयं संभाल रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे जीएम डीआरएम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह आठ बजे रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच गए थे। ईसीआर के जीएम छत्रशाल सिंह, मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद, दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी, आरपीएफ के एसीएम हीरा प्रसाद सिंह और मालदा के सिनियर डीसीएम भी शामिल थे। रेलवे के अधिकारी सैलून में ही रूके रहे। सुबह दस बजे के बाद सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम से लौटने के बाद सभी अधिकारी रवाना हो गए। स्टेशन पर थी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों में विशेष रूप से चेकिंग की जा रही थी। प्लेटफार्म और पार्किंग एरिया में पचास से अधिक संख्या में जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा में लगे हुए थे। रेल की पटरियों की भी जांच तीन चरण में की जा रही थी। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को स्टेशन यात्रियों की संख्या काफी कम दिख रही थी। प्लेटफार्म पर अनावश्यक रूप से रहने वाले लोगों को भी जवान हटा दे रहे थे। सुरक्षा की कमान रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी और आरपीएफ के एएससी हीरा प्रसाद सिंह संभाल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें