Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPrime Minister s Event in Bhagalpur Massive Public Attendance and Traffic Management

ऑटो और टोटो के परिचालन से नहीं लगा जाम

प्रधानमंत्री के सभा स्थल तक लोग गए पैदल स्टेशन चौक पर भी सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो और टोटो के परिचालन से नहीं लगा जाम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सोमवार को लोगों का रैला उमड़ा। सभा स्थल से एक किलोमीटर पहले ही लोगों को पैदल जाने की अनुमति थी। प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद सड़क के दोनों किनारे लोग पैदल चलकर गाड़ियों के पार्किंग स्थल तक पहुंचे। ऑटो-टोटो का परिचालन बंद था। शहरी क्षेत्र में भी लोग पैदल ही चलकर अपने गंतव्य स्थल तक चले गए। शहरी क्षेत्र में एक भी जगहों पर लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विक्रमशिला पुल पर दिन भर के लिए भारी वाहन के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के सभी सड़क मार्ग का रूट मैप तैयार कर आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया था। जिसका नतीजा हुआ कि कार्यक्रम के बाद लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। उन्होंनें कहा कि मैट्रिक के परिक्षार्थियों को भी परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़ा।

विक्रमशिला पुल पर शाम के समय थोड़ी देर के लिए जाम लगा। सभा स्थल में पूर्णिया, खगड़िया, नवगछिया और पूर्वी क्षेत्र की तरफ से आने वाले गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बरारी स्थित पॉलिटेक्निक चौक पर किया गया था। इस वजह से विक्रमशिला पुल के समीप जब तक पार्किंग स्थल से बड़ी गाड़ियां निकलती रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें