Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Crackdown on Illegal Liquor Trade in Banka Two Arrested with 20 Liters of Mahua Alcohol

बांका : सुईया थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

बांका के सुईया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
बांका : सुईया थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

बांका): सुईया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को केनुआझरणा और टोनापाथर गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है, जिसमें दोनों के पास से 10-10 लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों गांवों में अलग-अलग टीमों ने दबिश दी और मौके पर ही शराब के साथ तस्करों को पकड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी कहा गया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें