गेरूआ नदी से मिट्टी की खुदाई करते वक्त गोली चलाने वाला गिरफ्तार
कहलगांव, निज प्रतिनिधि अमडंडा थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात ताड़र गांव

कहलगांव, निज प्रतिनिधि अमडंडा थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात ताड़र गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ताड़र गांव के गौरी शंकर यादव का पुत्र ज्ञानदेव कुमार यादव उर्फ ज्ञानू है। इसकी निशानदेही पर जनार्दन यादव के पुत्र पवन यादव के बासा से एक कट्टा एवं एक गोली बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि 10 मई को निर्माणाधीन फोरलेन के लिए गेरूआ नदी से गाद मिट्टी की खुदाई करते वक्त दहशत फैलाने के लिए गोली फायर करने में ज्ञानदेव कुमार यादव, इसका भाई विकास यादव एवं पवन यादव शामिल था।
विकास और पवन यादव फरार है। गिरफ्तार ज्ञानदेव ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि जिस जगह खुदाई की जा रही थी उसके बगल में हमारा एवं पवन का खेत है। कुछ सरकारी जमीन पर भी खेती करते हैं। मिट्टी खुदाई से पहले मना किया नहीं मानने पर दहशत फैलाने के लिए गोली फायर की गई थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि 12 मई को फोर लोन के ठेका एजेंसी ने अज्ञात लोगों पर थाने में मुकदमा किया था। मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। कांड में बचे शमिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।