Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPhD Admission Test PAT to be Held in Bhagalpur After Two-Year Wait

टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट आज, 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा

भागलपुर में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) दो साल के इंतजार के बाद रविवार को होगा। परीक्षा टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएम कॉलेज और बीएन कॉलेज में होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी और सुबह 11 बजे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट आज, 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा

भागलपुर, वरीय संवाददाता दो साल के इंतजार के बाद पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) रविवार को होगा। टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएम कॉलेज व बीएन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पाली में होने वाली ये परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जबकि अभ्यर्थियों को सुबह 10:45 बजे तक प्रवेश करा दिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल हो रहे कोई परीक्षार्थी किसी तरह का गैजेट अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए उड़नदस्ते का गठन किया गया है। साथ ही पूरे परीक्षा की विडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 32 विषयों के लिए कुल 521 सीट के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है। जबकि कुल सीट में से 50 प्रतिशत सीट नेट-जेआरएफ के लिए आरक्षित है। परीक्षा यूजीसी 2016 के अध्यादेश के अनुसार ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें