Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMurder of 55-Year-Old Woman in Narahiya Village Suspected Strangulation

कटिहार : महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका

नरैहिया गांव में बीती रात 55 वर्षीय माधुरी देवी की गला दबाकर हत्या की गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक महिला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका

समेली । एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के नरैहिया गांव में बीती रात्रि सुषुप्तावस्था में महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। बीती रात्रि नरैहिया वार्ड नंबर 12 निवासी गुलाबचंद मंडल की 55 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है ।घटना की खबर सुबह ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पोठिया थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शर्मा सदलबल घटना स्थल पहुंचकर शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। इधर मृतक के परिजनों को लिखित आवेदन देने के लिए सूचना दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला को दो पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें बड़ा पुत्र और पुत्री की शादी हो चुकी है। छोटा पुत्र प्रयाग गया हुआ है ।पति बारात गया हुआ था। मृतक महिला घर में अकेली थी। पुलिस के द्वारा तीन मोबाइल एक हाथ का मठिया बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें