Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMundar Mountain Cable Car Shutdown Disrupts Tourism and Local Economy

बांका : मंदार में पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है रोपवे, पर्यटकों से वीरान हुआ इलाका

मंदार पर्वत पर स्थित रोपवे पिछले 10 दिनों से बंद है, जिससे पर्यटन ठप हो गया है। तकनीकी खराबी के कारण रोपवे का पैनल मरम्मत के लिए चेन्नई भेजा गया है। इससे स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों को आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
बांका : मंदार में पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है रोपवे, पर्यटकों से वीरान हुआ इलाका

बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंदार पर्वत पर स्थित रोपवे पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है, जिससे यहां का पर्यटन ठप हो गया है। इस रोपवे के बंद होने से न केवल पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, बल्कि स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों को भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, रोपवे के संचालन में तकनीकी खराबी आने के कारण इसके पैनल को मरम्मत हेतु चेन्नई भेजा गया है। जब तक पैनल की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती और उसे पुनः स्थापित नहीं कर दिया जाता, तब तक रोपवे का संचालन संभव नहीं होगा। मंदार पर्वत धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थल है। यहाँ प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते थे, लेकिन अब रोपवे बंद होने से उनके कदम थम गए हैं। पहाड़ की चढ़ाई कठिन होने के कारण अधिकतर लोग रोपवे का ही सहारा लेते थे, परंतु अब उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले दस दिनों से ग्राहकों की संख्या लगभग शून्य हो गई है। होटल, प्रसाद केंद्र, गाइड सेवाएं, और स्थानीय हस्तशिल्प विक्रेता सभी इस अस्थायी बंदी से प्रभावित हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें