Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Turnout at PM Modi s Bihar Event Farmers Engage with Agriculture Innovations

हवाई अड्डा में 20 कृषि स्टॉलों में उमड़ी किसानों की भीड़

कृषि विभाग और बीएयू द्वारा लगाए गए थे स्टॉल कतरनी और आलू के स्टॉल पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
हवाई अड्डा में 20 कृषि स्टॉलों में उमड़ी किसानों की भीड़

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता हवाई अड्डा मैदान में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में किसानों और आम लोगों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान मुख्य द्वार के समीप गुरुवार को 20 स्टॉल कृषि विभाग और बिहार कृषि विवि सबौर द्वारा लगाया गया था। इसमें कतरनी धान की लाइव खेती का डेमो, आलू अनुसंधान केंद्र पटना द्वारा आलू के विभिन्न प्रभेद, बिहार चाय, मखाना उत्पादन, शहद की खेती, ड्रोन दीदी योजना, मशरूम उत्पादन, मगही पान की खेती के अलावा कई कृषि मशीनरी की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

मुख्य द्वार के समीप स्टॉल होने की वजह से जो किसान सभा में जाने वाले थे। वे पहले स्टॉल पर पहुंच रहे थे। इस दौरान वे लोग स्टॉल पर लगे उत्पादों और विभिन्न डेमो के बारे में जरूरी जानकारी ले रहे थे। मशीनों के बारे में भी किसानों ने खूब रूचि दिखाई। ड्रोन दीदी योजना के स्टॉल पर काफी संख्या में महिला किसान भी पहुंची थी। वे लोग बड़े ड्रोन को उत्सुकता से देख रही थी। जिससे खेतों में खाद सहित अन्य अवयवों का छिड़काव किया जा सकता है। उसके ट्रेनिंग से लेकर दाम को लेकर भी महिलाएं पूछताछ कर रही थी। इसके अलावा कतरनी धान के लाइव डेमो पर भी भी किसानों की काफी भीड़ देखी थी।

आलू के विभिन्न प्रभेदों के बारे में डिटेल जानकारी किसानों ने प्राप्त की। स्टॉल पर कुफरी जमुनिया, कुफरी नीलकंठ, कुफरी सिंदूरी, कुफरी ललित, कुफरी माणिक, कुफरी उदय, कुफरी ज्योति, कुफरी हिमालिनी, कुफरी लोहित, कुफरी सूर्या, कुफरी नीलफेट आदि प्रभेद लगाए गए थे। उसके बीज कब और कैसे बोए जाते हैं। इस बारे में किसानों ने जानकारी ली। साथ ही वैज्ञानिक और एक्सपर्ट ने किसानों को तकनीक के साथ बोआई के समय आदि के बारे में जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें