Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Crowd at Kiul Junction for Kumbh Mela Railways Enhance Security Measures

लखीसराय : किऊल स्टेशन पर महाकुंभ के यात्रियों की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखीसराय। प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले को लेकर किऊल जंक्शन पर रविवार को भारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 16 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : किऊल स्टेशन पर महाकुंभ के यात्रियों की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखीसराय। प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले को लेकर किऊल जंक्शन पर रविवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ अंतरिक्ष सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया, ताकि यात्री सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकें।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने यात्रियों को ट्रेन में सुव्यवस्थित तरीके से चढ़ने में सहयोग किया और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। यात्रियों को बताया गया कि प्रयागराज जाने वाली गाड़ी शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी, इसलिए वे धैर्य और संयम बनाए रखें। महाकुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण और यात्री सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।बेतहाशा भीड के कारण यात्रा करने वाले जनरल और स्लीपर बोगी छोड़कर एसी कोच में यात्रा करने के लिए चढ गए। इससे आरक्षित टिकट कटाकर चलने वालों को परेशानी होने लगी। किऊल स्टेशन पर आरपीएफ किऊल के द्वारा यात्रा करने वालों को गेट बंद कारा कार यात्रा करने डे रहे है जबकि एसी बोगी में भी भीड़ खचाखच भरी है।स्लीपर कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों को निकालना तो दूर आरक्षित टिकट कटाकर यात्रा करने वालों को गेट से अंदर प्रवेश नही करा सका। प्रयागराज स्टेशन तक आरक्षित टिक्ट लेकर जाने वालों को भी खडे होकर यात्रा करना मजबूरी बनी है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को रेल में सुरक्षित यात्रा करने की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो रेलवे द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर आप सहायता ले सकते हैं। इसके साथ ही माईकिंग के जरिए जागरूक करते हुए भीड को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा था। बिना टिकट यात्रा करने वालों को उचित टिकट लेकर ही भीड में यात्रा करने की सलाह दी गई।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें