Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMajor Drug Bust 120 Liters of Codeine Cough Syrup Seized in Saharsa

सहरसा : 12 सौ बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त

सहरसा में महिषी थाना द्वारा 120 लीटर अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया। एसडीपीओ आलोक कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : 12 सौ बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त

सहरसा, नगर संवाददाता। महिषी थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप लदे स्कार्पियो गाड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सक्रिय पुलिसिंग के तहत महिषी थाना द्वारा 120 लीटर अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिकी, भंडारण , एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 फरवरी को महिषी थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि गंडौल चौक के तरफ से एक उजला रंग के स्कॉर्पियो में तस्कर भारी मात्रा में अवैध कोडिनयुक्त कफसिरप लेकर बलुआहा के तरफ आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर महिषी थाना के टीम बलुआहा स्थित पस्तपार चौक के पास पहुंची तो एक उजला रंग के स्कॉर्पियो पुलिस टीम को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगी। जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 1200 पीस (120 लीटर) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद कर सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चार सीम लगने वाला चायनीज मोबाइल फोन बरामद किया गया।साथ ही स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया। कारवाई में महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, पुअनि सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें