सहरसा : लोजपा आर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सिमरी बख्तियारपुर में लोजपा आर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के तीन दिवसीय विधानसभा दौरे पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद 21 से 23 अप्रैल तक आएंगे और पार्टी...

सिमरी बख्तियारपुर । निज संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के नेहरू मोहल्ला स्थित परिसर में शनिवार को लोजपा आर के कार्यकताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं महिषी प्रखंड क्षेत्र के पार्टी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य श्याम भारती एवं संचालन नगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के तीन दिवसीय सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा दौरा को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिनांक 21, 22 एवं 23 अप्रैल को खगड़िया सांसद पहुंच रहे हैं। पहुंचने के उपरांत सांसद आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे। एवं पार्टी मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। तत्पश्चात आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। ऐसे मौके पर पार्टी के सभी नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष सांसद जी के साथ तीन दिवसीय दौरें में साथ रहने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर सड़कों प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, सुरेंद्र महतो, रमेश राय, सुशील पासवान, राजकुमार शर्मा, रवि भारती सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।