Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJD U Women s Wing Holds Candle March Against Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir

जदयू महिला प्रकोष्ठ ने निकाला कैंडल मार्च

सबौर, संवाददाता। सबौर प्रखंड क्षेत्र के जीरो माइल स्थित जिला जदयू कार्यालय से शुक्रवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
जदयू महिला प्रकोष्ठ ने निकाला कैंडल मार्च

सबौर प्रखंड क्षेत्र के जीरो माइल स्थित जिला जदयू कार्यालय से शुक्रवार की देर शाम पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में जदयू महिला प्रकोष्ठ ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च कार्यालय से निकलते हुए वीर कुंवर सिंह चौक जीरो माइल पहुंचा और वहां सभा में तब्दील हो गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ अर्पणा कुमारी  के नेतृत्व में किया गया। कैंडल मार्च निकालकर मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मौजूद जदयू जिला अध्यक्ष  विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत से पूरा देश आहत और आक्रोशित है। अर्पणा कुमारी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कुकर्म मानवता के खिलाफ एक कायरतापूर्ण कृत्य भी है। जिला कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी शाह आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला मौजूद थी। इधर सबौर कृषि विश्वविद्यालय गेट के समीप से भी सामाजिक स्तर के युवा सहित अन्य संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें