Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInauguration of Road Construction in Khargapur by Union Minister Lalan Singh

मुंगेर : सीएम नीतीश व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सार्थक प्रयास से लिखी जा रही विकास की नई इबारत

खड़गपुर के नाकी पंचायत में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के प्रयास से 1 करोड़ 26 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली। जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल और महासचिव सौरभ निधि ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : सीएम नीतीश व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सार्थक प्रयास से लिखी जा रही विकास की नई इबारत

हवेली खड़गपुर । एक संवाददाता शनिवार को प्रखंड के नाकी पंचायत में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर लोकसभा के जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के सार्थक प्रयास से पीडब्लूडी की खड़गपुर-बरियारपुर आरसीडी पथ से शेखबा जागीर मांझी टोला तक 1 करोड़ 26 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर इस सड़क का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल एवं प्रदेश महासचिव सौरभ निधि जी संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के सार्थक प्रयास से क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। कृषि, सिंचाई, सड़क आदि के साथ अनेक जनहित के कार्य से जनता और किसानों के हितों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव में विकास की किरणे पहुंच रही है जिससे लोगों में सरकार के प्रति काफी विश्वास बढ़ रहा है। प्रदेश महासचिव सौरभ निधि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जी का कार्य सभी वर्ग और समाज के हितों के लिए सर्वोपरि है। नाकी पंचायत में शेखबा जागीर मांझी टोला तक 1 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्माण कार्य इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सांसद ने जो वायदा किया था वह धरातल पर उतारा जा रहा है। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष ब्यास कुमार शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अंतिम मंडल, राजीव रंजन उर्फ बबलू झा, मनोज कुमार हिमांशु, संजय कुमार सिन्हा, नरेश मंडल आदि समेत जदयू कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें