मुंगेर : तारापुर में जीविका नीरा उत्पादक सह बिक्री केंद्र का किया गया उद्घाटन
तारापुर में जीविका के बीपीएम अमरदीप वर्मा ने आकाश नीरा उत्पादक सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने नीरा के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया, जो ऊर्जा का अच्छा स्रोत है। कार्यक्रम में जीविका...

तारापुर, निज संवाददाता। जीविका के बीपीएम अमरदीप वर्मा ने शुक्रवार को तारापुर में आकाश नीरा उत्पादक सह बिक्री केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर जीविका समूह की कई दीदियां, स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।मौके पर अमरदीप वर्मा ने नीरा के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीरा एक प्राकृतिक पेय है, जो ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और इसके नियमित सेवन से शरीर में कई प्रकार के पोषक तत्वों की पूर्ति होती है। साथ ही यह गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में सहायक होता है।इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र बेहतर होता है और शरीर को ताजगी मिलती है।कार्यक्रम में जीविका दीदियों की भी भागीदारी रही, जिन्होंने नीरा के उत्पादन और बिक्री को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।उद्घाटन समारोह के बाद उपस्थित लोगों को नीरा का स्वाद भी चखाया गया। नीरा चखने वाले लोगों ने 10 रूपया प्रति ग्लास के दर से भुगतान किया। लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह केंद्र क्षेत्र में स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।