टीएमबीयू के पूर्व कुलसचिव के प्रोन्नति मामले में पूरी हुई सुनवाई
कुलाधिपति लेंगे प्रोन्नति मामले में निर्णय दूसरी सुनवाई राजभवन में हुई भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पूर्व कुलसचिव सह पीजी मनोविज्ञान के वर्तमान हेड डॉ. निरंजन प्रसाद यादव की प्रोन्नति मामले की सोमवार को राजभवन में सुनवाई पूरी हो गई है। शाम 4.00 बजे राजभवन में सुनवाई के लिए कुलपति सहित मामले से जुड़े संबंधित लोग मौजूद थे। यह सुनवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के समक्ष हो रही थी। पहली सुनवाई 12 मई को हुई थी। अब राजभवन अंतिम फैसला लेगा। आरोप लगाने वाले डॉ. राजीव रंजन सिंह के अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार झा ने बताया कि राजभवन में सुनवाई पूरी हो गई है। अंतिम फैसला कुलाधिपति लेंगे।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. निरंजन यादव ने भी मामले में अपील की है, कोर्ट का आदेश आने तक राजभवन प्रतीक्षा कर सकता है। दरअसल, सबौर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक डॉ. राजीव रंजन सिंह ने पूर्व कुलसचिव की प्रोन्नति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट के जस्टिस अंजनी कुमार शरण की अदालत ने इस मामले में आदेश दिया था कि राजभवन में मामले की सुनवाई हो। इसमें शिकायतकर्ता सहित अन्य पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई का आदेश था, इसका ही अनुपालन राजभवन स्तर से किया जा रहा है। प्रोन्नति में गड़बड़ी के आरोपों पर पूर्व में ही पूर्व कुलसचिव ने कहा था कि उन पर लगाया आरोप गलत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।