Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHealth Camp Organized at Farbisganj Railway Station Over 100 People Screened

अररिया : फारबिसगंज स्टेशन पर लगी रेलवे की स्वास्थ्य जांच शिविर

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई। इस शिविर में रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और उनके परिवारों ने हिस्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : फारबिसगंज स्टेशन पर लगी रेलवे की स्वास्थ्य जांच शिविर

फारबिसगंज । निज संवाददाता शनिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार के निर्देश पर स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सौ से ज्यादा लोगों ने विभिन्न तरह की जांच कराई। स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट कटिहार भरत कुमार चौधरी, सीएमपी पूर्णिया डॉक्टर अभिनंदन कुमार,डॉ वीके चौधरी, फैमिली वेलफेयर सुपरिंटेंडेंट उमेश यादव ,रेल विभाग के स्वास्थ्य कर्मी दिनेश कुमार ,गणपत, संपत मंडल, धनराज कहार आदि मौजूद थे। शिविर में मुख्य रूप से प्रीति , एसएम राहुल कुमार,एसएम केएन साह के अलावा रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग, टेलीकॉम विभाग, कमर्शियल विभाग, विद्युत विभाग, आरपीएफ सहित रेल से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपने-अपने स्वास्थ्य जांच करवाएं । इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने बताया कि यह पेरोडिकल मेडिकल कैंप है। इसमें रेलवे से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों सहित उनके पारिवारिक सदस्यों की जांच का प्रावधान है। यह भी कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के द्वारा यह जांच किया जा रहा है जो शाम तक संचालित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें