Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGrand Ramdhun Yagya to be Held from March 7 at Bhagwati Temple

सहरसा : सात मार्च से होगा रामधुन यज्ञ का आयोजन,तैयारी जोड़ो पर

सिमरीबख्तियारपुर के भगवती स्थान मंदिर परिसर में 7 मार्च से 48 घंटे का भव्य रामधुन यज्ञ आयोजित किया जाएगा। कलश शोभायात्रा से शुरुआत होगी और 10 मार्च को कलश विषर्जन के साथ समाप्त होगा। इस दौरान रामलीला...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : सात मार्च से होगा रामधुन यज्ञ का आयोजन,तैयारी जोड़ो पर

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक के निकट स्थित भगवती स्थान मंदिर परिसर में आगामी सात मार्च से 48 घंटे का भव्य रामधुन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि आगामी 7 मार्च से भगवती मंदिर परिसर में श्री श्री 108 रामधुन यज्ञ का आयोजन होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को कलश शोभायात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसके बाद 10 मार्च को कलश विषर्जन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी। कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल लगाए जा रहे है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। कमिटी के द्वारा बताया गया कि रामधुनि यज्ञ के साथ साथ रामलीला व कृष्णलीला की भी प्रस्तुति की जाएगी। इस महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं भाग लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें