Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Truck Accident Claims Life of Biker in Jagdishpur Bihar

जगदीशपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बलुआचक चौक पर हुआ हादसा, लगा जाम बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के भथुआचक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
जगदीशपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक चौक पर शनिवार की शाम ट्रक की टक्कर से बांका जिला के निवासी बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के भथुआचक गांव के मो. आजाद (50 वर्ष ) के रूप में हुई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई।

सूचना पर बाईपास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जाम की स्थिति बनी रही। घटना के करीब एक घंटे बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची । जिसको लेकर लोगों में अक्रोश था। जगदीशपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार भागलपुर की तरफ से आ रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार गिर पड़ा और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जगदीशपुर के पास से पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया।

उधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक भागलपुर से काम कर घर लौट रहा था। तभी हादसे में उसकी मौत हो गई। मो. आजाद को दो पुत्री और एक पुत्र है। घर की सारी जिम्मेदारी उसी के ऊपर ही था। वहीं थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें