Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEnhanced Security Measures at Bhagalpur Station Ahead of Prime Minister s Visit

स्टेशन के चप्पे - चप्पे पर तैनात किए गए सुरक्षा के जवान

मालदा डीआरएम सुबह पांच बजे ही संभाल लेंगे स्टेशन पर कमान सुबह सात बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन के  चप्पे - चप्पे पर तैनात किए गए सुरक्षा के जवान

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन से लेकर पार्किग की सफाई की गई है। सोमवार की सुबह पांच बजे ही मालदा रेल मंडल के प्रबंधक और ईसीआर के डीआरएम छत्रसाल सिंह पहुंच जाएंगे। पहले जीएम के भी आने की चर्चा थी। लेकिन इस मामले को लेकर मालदा डीआरएम ने इनकार कर दिया है। रेल एसपी रमण कुमार चौधरी भी सुबह छह बजे के करीब स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा की कमान संभाल लेगें। आरपीएफ एएससी हीरा प्रसाद सिंह शनिवार को ही आकर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया है। स्टेशन पर जीआरपी के 50 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। रेल पटरी से लेकर स्टेशन के सभी हिस्सों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। पार्किंग एरिया के आसपास सादे लिबास में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। संदिग्ध लोगों को देखते ही कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि वह सुबह पांच बजे स्टेशन पर पहुंच जाएंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें