Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsElderly Man Found Dead in Bihar Allegations of Murder Filed by Son

वृद्ध का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिहार के परशुरामपुर पंचायत में एक 70 वर्षीय वृद्ध मन्नी मंडल का शव खेत के पास मिला। उनके पुत्र पवन ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पवन का कहना है कि रात को पिता को किसी ने बुलाकर ले गया। सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 26 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
वृद्ध का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

प्रखंड के परशुरामपुर पंचायत के चौखंडी दियारा स्थित खेत के मचान के पास से एक वृद्ध मन्नी मंडल (70) का शव पीरपैंती थाना पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर दियारा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे भीड़ काफी अधिक हो गई। मृतक के पुत्र पवन कुमार मंडल ने हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगाते हुए पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के पुत्र ने बताया, सोमवार रात वे लोग घर में सो रहे थे, जबकि उनके पिताजी अपने कमरे में सोए थे। लेकिन रात में कोई उन्हें बुलाकर ले गया। सुबह जब वे उठे, तो देखा कि पिताजी कमरे में नहीं थे। तब उन्होंने इधर-उधर और खेतों में तलाश की। इस दौरान शीत गिरने के कारण पांव के निशान मिले। उसी रास्ते पर कुछ दूर जाकर देखा कि पिताजी जमीन पर गिरे हुए हैं। मुंह से उल्टी किए हुए हैं, कान से खून बह रहा है, और वे मृत पड़े हैं। यह देख उन्होंने शोर मचाया, जिसे सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े। फिर उन्होंने शव को घर लाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और जांच की। कुछ समय बाद एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटना स्थल से कपड़े, साक्ष्य और अन्य सामग्री एकत्रित की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने बताया, मृतक वृद्ध थे और बीमार रहते थे। वे जादू टोना, ओझा-गुणी का भी काम करते थे। जबकि घरवालों का कहना है कि तीन लोगों ने गला दबाकर हत्या की है। बावजूद इसके पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। यह घटना घर से महज 100 मीटर दूर घटी। मृतक के पुत्र ने लिखित आवेदन देकर तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें