Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDrunken Assault in Lakshmipur Woman and Sons Injured in Violent Incident

सुपौल : मारपीट की घटना में तीन जख्मी

छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या चार में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मारपीट की घटना में तीन जख्मी

छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या चार में शराब के नशे में घर चढ़कर गाली गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक महिला और उसके दो बेटे जख्मी हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। जिसके बाद परिजनों के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर जख्मी संतोष शर्मा ने शुक्रवार को थाना में लिखित आवेदन दिया और दोषियों के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है कि वह रात्रिकाल अपने दरवाजे पर बैठकर भोजन कर रहा था। इसी दौरान दीपक शर्मा पिता स्व जगदीश शर्मा शराब के नशे में चदरा को पीटते हुए गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने हथौडे से सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए। मारपीट के क्रम में दीपक के कई महिला रिस्तेदार भी धारदार हथियार लेकर मौके पर पहूंच गई। जहां बचाने पहूंची उसकी मां बुचनी देवी व भाई मुकेश कुमार को भी सभी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया, आवेदन में मारपीट के क्रम में नगदी व जेवरात लूटने का भी आरोप लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें