नौकरी का झांसा देकर आठ लाख की ठगी
साइबर अपराधियों ने लालच देकर की ठगी पार्ट टाइम जॉब कर का दिया था लालच

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। साइबर अपराधी इन दिनों तरह-तरह के तरीके अपना कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को शातिर साइबर अपराधियों ने सबौर के रहने वाले एक व्यक्ति क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर आठ लाख की ठगी कर ली। इस बाबत सबौर के आनंद ग्राम निवासी विनोद शंकर सहाय ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। काम करने के बाद कुछ दिनों तक रुपया भी खाता में आया था। उसके बाद मुझे एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। वहां पर क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट का ऑफर दिया गया। लालच में आकर पैसा लगाया। विश्वास दिलाने के लिए दो बार पैसा भी आया। लेकिन उसके बाद पैसा नहीं आया। कुल आठ लाख पांच हजार रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर थाना केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।